(FAQs) Uttar Pradesh Joint Entrance Examination (Polytechnic) – 2016
(FAQs) Uttar Pradesh Joint Entrance Examination (Polytechnic) – 2016
प्रश्न-1 क्या अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थी उ0प्र0
संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक)-2016 में आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर- हाँ, परन्तु काउन्सिलिंग अवधि में अभिलेख अपलोड करने की तिथि तक
न्यूनतम अर्हता की अंकतालिका/प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अन्यथा की स्थिति में प्रवेष सम्भव न
होगा।
प्रश्न-2 आवेदन हेतु न्यूनतम/अधिकतम आयु सीमा क्या है?
उत्तर- उ0प्र0 संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक)-2016 में प्रतिभाग करने
हेतु आयु सीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
प्रश्न-3 अधिकतम कितने आवेदन किये जा सकते हैं?
उत्तर- परीक्षा की दोनों पालियों में से किसी भी पाली में अधिकतम एक आवेदन
किया जा सकता है, अर्थात् अधिकतम प्रातः पाली में एक आवेदन एवं सायं की पाली में एक
आवेदन।
प्रश्न-4 आवेदन-पत्र में गलत सूचना भर गई है। सुधार हेतु क्या करें?
उत्तर- (1) यदि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अर्थात् आवेदन शुल्क
जमा हो चुका है तब आवेदन-पत्र में भरी गई सूचनाओं में आंषिक संषोधन आवेदन हेतु
निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात त्रुटि सुधार हेतु निर्धारित अवधि में किये जा सकते
हैं। त्रुटि सुधार तिथियों हेतु नियमित रूप से वेबसाइट/समाचार पत्र देखते रहें।
(2) यदि आवेदन शुल्क नहीं जमा हुआ हो तब पुनः नये सिरे से सही सूचनाएं
भरते हुए आवेदन किया जाना चाहिए।
प्रश्न-5 आवेदन-पत्र पर फोटो/हस्ताक्षर/अंगूठे का निषान गलत हो गया हो तब?
उत्तर- फोटो/हस्ताक्षर/अंगूठे के निषान (एक, दो या सभी) को त्रुटि सुधार हेतु
निर्धारित अवधि में परिवर्तित किया जा सकता है। तिथियों हेतु नियमित रूप से वेबसाइट/समाचार
पत्र देखते रहें।
प्रश्न-6 आवेदन-पत्र में अपलोड किये फोटो पर नाम व तिथि अंकित नहीं है,
क्या करें?
उत्तर- फोटो को त्रुटि सुधार हेतु निर्धारित अवधि में सही फोटो से परिवर्तित
किया जा सकता है।
प्रश्न-7 वर्णांधता (ब्वसवनत ठसपदकदमेे) क्या है?
उत्तर- वर्णांधता से पीडि़त व्यक्ति लाल व हरे में विभेद नहीं कर पाता है,
से पीडि़त व्यक्ति गु्रप-प् में आवेदन हेतु अनुमन्य नहीं है।
प्रश्न-8 परीक्षा केन्द्र/परीक्षा जनपद में परिवर्तन हेतु क्या करें?
उत्तर- परीक्षा केन्द्र/परीक्षा जनपद में परिवर्तन किये जाने का कोई
प्राविधान नहीं है। अतः इस प्रयोजन हेतु पत्र/ फोन/ईमेल आदि पर कोई विचार नहीं किया
जायेगा।
प्रश्न-9 प्रवेष परीक्षा के प्रवेष-पत्र कब/कैसे मिलेंगे?
उत्तर- परीक्षा हेतु प्रवेष-पत्र अप्रैल माह के तृतीय सप्ताह से अभ्यर्थी
अपने यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए स्वयं प्राप्त करेगा। प्रवेष-पत्र
प्राप्त करने का अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न-10 आवेदन-पत्र का रजिस्टेªषन नम्बर (पंजीकरण संख्या) भूल जाने पर
क्या करें?
उत्तर- आवेदन-पत्र का रजिस्टेªषन नम्बर रजिस्टेªषन के पश्चात आपके मानीटर
स्क्रीन पर प्रदर्षित होता है तथा आवेदन-पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर पर ैडै
द्वारा भेजा जाता है। यदि उक्त दोनों तरीके से भी आपका रजिस्टेªषन नम्बर प्राप्त नहीं
हुआ है तो हेल्पलाइन नं0: 0522-2630106, 2630667 पर फोन कर रजिस्टेªषन नम्बर ज्ञात
किया जा सकता है।
प्रश्न-11 पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?
उत्तर- Forget Password पर क्लिक कर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए
त्मेमज किया जा सकता है।
प्रश्न-12 आवेदन शुल्क बैंक खाते से कट गया परन्तु आवेदन-पत्र पर
प्रदर्षित नहीं हो रहा है?
उत्तर- ऐसी स्थिति में अगले कार्य दिवस तक प्रतीक्षा करें यदि तब भी शुल्क
न प्रदर्षित हो तो पुनः शुल्क जमा कर दें। एक आवेदन के विरूद्ध एक ही बार
शुल्क समाहित किया जायेगा, दूसरा (अन्य) शुल्क निर्धारित प्रक्रिया के
तहत आपके उसी बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा, जिस खाते से शुल्क भुगतान
किया गया है।
विषेश: यदि आवेदन की अन्तिम तिथि निकट (तीन दिन से कम) है तो आप बिना प्रतीक्षा किये पुनः आवेदन शुल्क जमा कर दें ताकि आवेदन करने से वंचित न रह जायें।
प्रश्न-13 आवेदन शुल्क एक से अधिक बार जमा हो जाने पर धनराषि वापस
कैसे प्राप्त होगी?
उत्तर- शुल्क वापसी हेतु निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क उसी
बैंक खाते में स्वतः वापस हो जायेगा। उक्त हेतु किसी पत्राचार/सम्पर्क की आवष्यकता
नहीं है।
प्रश्न-14 यूजर नेम व पासवर्ड डालने पर फार्म नहीं खुल रहा है?
उत्तर- यूजर नेम व पासवर्ड डालकर Enter Key न दबायें, कृपया Mouse का प्रयोग
करते हुए Submit button पर क्लिक करें।
प्रश्न-15 आनलाइन आवेदन फार्म में भरे जाने वाले डाटा फील्ड/कालम में क्या
सूचनाएं भरनी हैं?
उत्तर- फार्म पर सूचना भरते समय निर्धारित स्थान पर क्लिक करने पर उस में भरी
जाने वाली सूचना से सम्बन्धित सहायता दिखाई पड़ेगी, तद्नुसार सही सूचना भरी जानी
चाहिए।
प्रश्न-16 परीक्षा प्रष्न पत्र किन-किन भाशाओं में उपलब्ध होगा?
उत्तर- कुल 100 बहुविकल्पीय प्रष्न हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध
होंगे।
प्रश्न-17 अभ्यर्थी प्रवेष परीक्षा में कितनी बार/वर्शों तक भाग ले सकता
है?
उत्तर- परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु संख्या/वर्श का कोई प्रतिबन्ध नहीं
है।
प्रश्न-18 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?
उत्तर- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंक) की जाती है, इसका
विवरण निम्न है:-
सही उत्तर - 04 अंक
गलत उत्तर - (-) 01 अंक
एक से ज्यादा विकल्प - (-) 01 अंक
कोई विकल्प नहीं - 0 (षून्य)
प्रश्न-19 क्या प्रवेष परीक्षा आनलाइन दी जा सकती है?
उत्तर- नहीं, प्रवेष परीक्षा आफलाइन (ओ0एम0आर0 षीट, पेन, पेंसिल) होगी।
प्रश्न-20 प्रवेष परीक्षा का परिणाम कब घोशित होगा?
उत्तर- परीक्षा परिणाम मई माह के चतुर्थ सप्ताह में घोशित होना सम्भावित है।
Click Here for FAQ PDF
Courtesy: UP Polytechnic