(सामान्य निर्देश) राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश (ITI-UP)

(सामान्य निर्देश) राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश

प्रवेश परीक्षा शुल्क:

सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु परीक्षा शुल्क रू0 250/-(रू0 दो सौ पचास मात्र)।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु परीक्षा शुल्क रू0 150/-(रू0 एक सौ पचास मात्र)।

उक्त धनराशि जमा करने पर आवेदक को एक बड़े लिफाफे के अन्दर एक (गोपनीय कोड) तथा दिशा निर्देश हेतु एक विवरण पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी। आवेदक विवरण पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें एवं तद्नुसार आनलाइन आवेदन पत्र भरें, उसे Submit करें तथा भरे आवेदन का प्रिन्टआउट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) में रखे गये ड्राप बाक्स में डाल दें।

आयु:-

01 अगस्त, 2015 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31.07.2000 के बाद न हुआ हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। न्यूनतम आयु सीमा में किसी को भी किसी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं होगी।

स्वास्थ्य:-

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा शरीर में कोई ऐसी कमी नहीं होनी चाहिए जिसके फलस्वरूप वह अपने व्यवसाय की कार्यदक्षता को सम्पन्न न कर सके। विकलांग एवं अक्षम अभ्यर्थियों हेतु सम्पूर्ण प्रवेश क्षमता का 3% क्षेतिज आरक्षण अनुमन्य है। इस श्रेणी में केवल ऐसे विकलांग अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी अक्षमता 40% अथवा उससे अधिक हो। प्रवेश के समय अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण-पत्र जिसमें यह प्रमाणित हो कि अभ्यर्थी कम से कम 40% विकलांग है एवं विकलांगता की सुविधा प्राप्त करने का अधिकारी है, प्रस्तुत करना होगा। संस्थान में ऐसे अभ्यर्थी के प्रवेश से पूर्व पाठ्यक्रम विशेष हेतु अभ्यर्थी की उपयुक्तता का आंकलन संस्थान स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक नेत्र का बिना चश्मे या चश्मे के साथ दिन के प्रकाश में परीक्षण किये जाने पर उसमें किसी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए। आँखों की रोशनी दोनों आँखों में 6/18 या एक आँख में 6/24 बिना चश्मे के होना चाहिए। एक आँख वाले अभ्यर्थी जो कलर ब्लाइन्डनेस दोष से मुक्त हो, भी चयन के पात्र हैं।

आन लाइन आवेदन एवं जमा करने की प्रक्रिया:-

समस्त अभ्यर्थी विवरण पुस्तिका को भली-भाँति पढ़कर स्पष्ट रूप से ऑन -लाइन आवेदन-पत्र भरें। त्रुटिपूर्ण भरे गये ऑन -लाइन आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। ऐसे त्रुटिपूर्ण ऑन लाइन आवेदन हेतु व्यवसायिक परीक्षा परिषद उ0प्र0 का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा।

पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन भरने के उपरान्त submit किये गये आवेदन पत्रों में किसी स्तर से किसी प्रकार का संशोधन अनुमन्य नहीं होगा।

ऑन -लाइन आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर अपलोड किये गये फोटो की चार प्रतिया प्रवेश के समय यथा आवश्यकता उपयोग हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।

ऑन -लाइन भरे गये आवेदन के प्रिन्टआउट की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

 << मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें

Courtesy: ITI-UP